टोक्यो ओलम्पिक – 2020 में भारतीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए बरेका में एक कैम्पेन की शुरूआत
सेल्फी प्वांइट के माध्यम से महाप्रबंधक अंजली गोयल ने टोक्यो ओलंपिक-2020 में जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया एवं शुभकामनाएं दी
• बनारस रेल इंजन कारखाना ने प्रमुख स्थानों पर सेल्फी पॉइंट लगाए
भारतीय खेल प्राधिकरण तथा भारतीय ओलम्पिक एसोसिएशन ने युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के संरक्षण में टोक्यो ओलम्पिक – 2020 में भारतीय खिलाड़ियों को प्रोत्साेहित करने के लिए एक कैम्पेेन की शुरूआत की है। टोक्यो ओलम्पिक में भाग ले रहे खिलाड़ियों की हौसला अफज़ाई करने के लिए प्रोत्साहन के रूप में विभिन्न स्थानों पर सेल्फी प्वाईंट बनाए गए हैं जहां लोग सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर खिलाडियों का मनोबल बढ़ा सकते हैं ।
आज बरेका प्रशासन भवन, वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम में सेल्फी प्वांइट के माध्यम से महाप्रबंधक अंजली गोयल ने टोक्यो ओलंपिक-2020 में जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं दी । इसी अभियान के तहत बनारस रेल इंजन कारखाना ने प्रमुख स्थानों पर सेल्फी पॉइंट भी लगाए हैं, जहां कोई भी बरेका परिवार का सदस्य सेल्फी क्लिक कर सकता है और हमारे ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर सकता है । इस अवसर पर बरेका खेलकूद संघ के अध्यक्ष सह प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रदीप कुमार सिंह, महासचिव, खेलकूद संघ श्री मनोज कुमार तथा ओलम्पियन अर्जुन अवार्डी बहादुर प्रसाद व अन्य खिलाड़ी भी उपिस्थित थे ।