X
Banaras Times

पवन सिंह के साथ किशोरी फिल्म्स का धड़कन के बाद नया धमाल

Webmaster
February 4, 2020
भोजपुरी सिने जगत में बतौर निर्माता कई फिल्मों का निर्माण कर चुके फिल्म निर्माता धुपेंद्र भगत एंग्रीयंगमैन व गायकी के सिरमौर पवन सिंह के साथ ब्लॉकबस्टर भोजपुरी फिल्म धड़कन की अपार सफलता के बाद अब एक और नई धमाकेदार भोजपुरी फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं। यह फिल्म पवन सिंह के अलग अंदाज में काफी खास होगी, जोकि पवन सिंह के फैंस एवं सिनेप्रेमियों को काफी पसंद आने वाली है। किशोरी फिल्म्स के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी अनाम फिल्म प्रोडक्शन नं०4 के निर्माता धुपेंद्र भगत हैं। फिल्म के निर्देशन की बागडोर संभाल रहे हैं निर्देशक रत्नेश सिन्हा। फिल्म के लेखक मनोज के कुशवाहा हैं। कार्यकारी निर्माता अरशद शेख पप्पू हैं। फिल्म का छायांकन फिरोज खान करने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग शीघ्र ही शुरू की जाएगी। फिल्म के बारे में अन्य जानकारी जल्दी ही दी जाएगी। फिल्म के निर्माता भूपेंद्र भगत को उम्मीद है कि उनकी रिलीज हुई सभी फिल्मों के तरह की तरह इस फिल्म का भी दर्शक भरपूर अपना भरपूर प्यार आशीर्वाद देंगे।
गौरतलब है कि निर्माणाधीन इस फिल्म का अभी नाम तय नहीं हुआ है, इसीलिए प्रोडक्शन नं०4 के नाम से उद्घोषणा किया गया है। यह फिल्म एक्शन, इमोशन, हास्य से भरपूर होगी। फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कई पर्यटन व रमणीय स्थलों पर की जाएगी। यह फिल्म एक ही शेडूल में भव्यता के साथ पूरी की जाएगी। फिल्म की मेकिंग में हर पहलू पर बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है। बात की जाय फिल्म के निर्माता भूपेंद्र भगत की तो वे अब तक कई भोजपुरी फिल्में फिर दौलत की जंग, कहिया बियाह बोला करबा, धड़कन आदि का निर्माण कर चुके हैं और अब पवन सिंह के साथ दूसरी बार यह फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म के निर्देशक रत्नेश सिन्हा की बात की जाय तो कई फिल्मों निर्देशन करने के साथ साथ वे धुपेंद्र भगत के साथ की दो भोजपुरी फिल्में फिर दौलत की जंग और कहिया बियाह बोला करबा का कुशल निर्देशन कर चुके हैं। अब उनके बैनर की यह तीसरी फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं।
Attachments area
ReplyForward

Leave a Comment
Exit mobile version