सुपर स्टार रितेश पांडे स्टारर फ़िल्म “सरफ़रोश” का एक्शन पैक्ड ट्रेलर हुआ आउट, प्रवेश लाल यादव के साथ दिखी बेहतरीन जुगलबंदी

मेरे दिल के बहुत ही क़रीब फ़िल्म है "सरफरोश", जल्द होगा ट्रेलर आउट; रितेश पांडे, आक्रामक तेवर में दुश्मनों से बदला लेने के लिए तैयार हैं रितेश पांडे, सरफरोश का ट्रेलर जल्द होगा रिलीज

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रितेश पांडे जहां एक तरफ अपने बवाल सांग “पुरबी बयरीया” की वजह से चर्चा में हैं क्योंकि भोजपुरी के इतिहास में सबसे ज्यादा दिन तक ट्रेंडिंग में रहने वाला यह गाना बन गया है। लगातार 25वें दिन तक रितेश पांडे का यह गाना ट्रेंडिग में रहा है। इसी बीच सुपर स्टार रितेश पांडे स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘सरफ़रोश’ का ऑफिसियल ट्रेलर लांच किया गया है जिसमे रितेश पांडे का फौजी रूप और उनका एक्शन देखकर उनके फैन्स और दर्शक बेहद रोमांचित हो रहे हैं। रितेश पांडे के शानदार अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म ‘सरफ़रोश’ का ट्रेलर खूब पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर में रितेश पांडे के साथ प्रवेश लाल यादव की जुगलबंदी नजर आ रही है। आयुषी सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘सरफ़रोश’ सुभा सिंह द्वारा निर्मित और मंजुल ठाकुर द्वारा निर्देशित है।

रितेश पांडे सरफरोश को अपने दिल के बहुत ही क़रीब फ़िल्म मानते है। उनके फैन्स इस ट्रेलर को देखकर क्रेजी हुए जा रहे हैं। एक फैन ने सोशल मीडिया पर कमेंट किया है “ऐसी भोजपुरी फिल्म लाने के लिए हमें आप पर बहुत गर्व है।” वाकई रितेश पांडे हमेशा अश्लीलता के खिलाफ रहे हैं और वह ऐसे माहौल में एक देश भक्ति वाली फिल्म लेकर आ रहे है। भोजपुरी सिनेमा के मशहूर ऐक्टर रितेश पांडे अपनी गायकी के लिए भी मशहूर हैं। वह अपनी अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ‘सरफरोश’ के ट्रेलर में बेहद प्रभावी दिख रहे है। रितेश पांडे जानदार फौजी के अवतार में दिखाई दे रहे हैं। वह आक्रामक अंदाज में दुश्मनों से बदला ले रहे हैं। आतंकवाद के मुद्दे पर आधारित इस फिल्म के ट्रेलर में रितेश पांडे और प्रवेश लाल यादव फौजी के रूप में जम रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग सोनभद्र यूपी के रियल लोकेशन्स पे की गई है.
फिल्म की निर्मात्री शुभा सिंह, निर्देशक मंजुल ठाकुर, स्टोरी स्कीनप्ले लेखक मंजुल ठाकुर, अरविंद तिवारी, संवाद लेखक अरबिंद तिवारी हैं जबकि इस फिल्म में रितेश पांडे, प्रवेश लाल यादव , अंशुमान सिंह,यामिनी सिंह , दीपक भाटिया,नीरज शर्मा इत्यादि नजर आयेंगे. फिल्म का संगीत ओम झा ने दिया है.वंही गीतकार प्यारे लाल यादव कवि, अरबिंद तिवारी, सुमित सिंह चंद्रवंशी, कुंदन प्रीत है। डीओपी महेश वेंकट, एडिटर विकाश पवार, फाइट मास्टर श्री श्रेष्ठ और कोरिओग्राफर कानू मुखर्जी हैं। इस फिल्म में रितेश पांडे बेहद खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं।भोजपुरी फिल्म की ऑडियंस के लिए यह फिल्म एक खास तोहफा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *