अभिनेता पप्पू यादव ने मड़ियाहूं ब्लॉक के क्षेत्रवासियों व देशवासियों को दी नागपंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ ,

खेसारीलाल यादव के साथ आशिकी में मचाएंगे धमाल पप्पू यादव

मुंबई : फ़िल्म अभिनेता पप्पू यादव ने जौनपुर के मड़ियाहूं ब्लॉक के क्षेत्रवासियों एवं अपने तमाम फैन्स को नाग पंचमी और पचाइया की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि नमस्कार प्रणाम, मैं पप्पू यादव, आप सभी को नागपंचमी की ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूँ। नागपंचमी को गांव में पचईया कहा जाता है। मड़ियाहूं की समस्त जनता और तमाम देशवासियों को नागपंचमी की शुभकामनाएं।”

गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म “पंडित जी बताईं ना बियाह कब होई 2” से मेगा स्टार व सांसद रवि किशन के साथ बतौर खलनायक भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मी करियर शुरू कर पप्पू यादव ने अब तक सुपरस्टार खेसारीलाल यादव, अरविन्द अकेला कल्लू सहित कई स्टार के साथ खलनायक के रूप में अभिनय करके अपनी अलग पहचान बना ली है। वे रुपहले परदे पर विलेन और रीयल लाईफ में हीरो बनकर लोगों के सामने आते हैं। पप्पू यादव एक सफल अभिनेता होने के साथ-साथ एक नेक दिल समाज सेवक हैं। वे लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।

आपको बता दें कि फिल्म अभिनेता पप्पू यादव की पत्नी रेखा यादव निर्दल चुनाव जीतकर नवनिर्वाचित मड़ियाहूं ब्लॉक प्रमुख हैं। रेखा यादव लोगों को सुविधा पहुंचाने के लिए और जनता की सेवा के लिए सदा तैयार रहती हैं। रेखा यादव के मड़ियाहूं ब्लॉक प्रमुख बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर छाई हुई है।

अभिनेता पप्पू यादव के बड़े भाई प्रेम नारायण यादव (बाबा) मड़ियाहूं विधान सभा वार्ड नम्बर 48 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव निर्दलीय लड़कर 9 हजार वोट से विजयी हुए हैं। विदित हो कि पप्पू यादव के हार्डकोर विलेन की भूमिका से सजी भोजपुरी फिल्म आशिकी आने वाली है जिसमें हीरो खेसारीलाल यादव और हिरोइन आम्रपाली दूबे हैं। फ़िल्म निर्माता प्रदीप के शर्मा और निर्देशक पराग पाटिल हैं। इसके अलावा पप्पू यादव की जहाँ कई फिल्में रिलीज के लिए तैयार है, वहीं वे कई फिल्मों की शूटिंग लगातार करने वाले हैं।

Exit mobile version