प्रमोद प्रेमी यादव और कमल सिंह की अजय आज़ाद की एडिटिंग पूरी, डबिंग शुरू

मुंबई|  त्रिकाल मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म अजय आज़ाद की एडिटिंग पूरी हो गई है। अब फिल्म की डबिंग शुरू कर दी गई है। यूथस्टार प्रमोद प्रेमी यादव और नवोदित अभिनेता कमल सिंह की धमाकेदार एक्शन से भरपूर फिल्म “अजय आज़ाद” की शूटिंग उत्तर प्रदेश के लखनऊ और उन्नाव के आसपास के क्षेत्रों में की गई है। यह एक सम्पूर्ण परिवारिक कहानी है। फिल्म में सस्पेंस, थ्रिलर, रोमांच और रोमांस सब कुछ है। यह एक्शन और सस्पेंस से भरपूर एक अलग जोनर की फिल्म बन रही है। इसके निर्देशक नंदकिशोर महतो हैं। आपको बता दें कि यूथस्टार प्रमोद प्रेमी यादव और निर्देशक नंदकिशोर महतो की जोड़ी इससे पहले फिल्म वीर अर्जुन जैसी सफल फिल्म दे चुकी है। वीर अर्जुन बिहार और गुजरात में हिट रही है और अब यह हिट जोड़ी लेकर आ रही है “अजय आज़ाद”।
अजय आज़ाद में दूसरे हीरो हैं कमल सिंह, जो पहली बार परदे पर एंट्री करने जा रहे हैं। बाप बेटे की इस अलग सी कहानी में प्रमोद प्रेमी यादव बेटे के रोल में जबकि कमल सिंह बाप के रोल में हैं। इस फिल्म में प्रमोद प्रेमी यादव और कमल सिंह एक साथ नजर आने वाले हैं। निर्देशक नंदकिशोर महतो की देखरेख में बन रही फिल्म अजय आज़ाद एक परिवारिक फिल्म है जिसे सभी दर्शक परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं। इस फिल्म को एक्शन से भरपूर भी कहा जा रहा है। फिल्म के निर्माता विमल यादव, निर्देशक नन्द किशोर महतो, लेखक वेद प्रकाश आर्य, गीतकार कुलदीप सिंह, संगीतकार कृष्णा बेदर्दी, छायाकार डी केशर्मा, नृत्य निर्देशक सागर, एक्शन डायेक्टर दिनेश यादव, आर्ट डायरेक्टर रामबाबू हैं।  फिल्म के मुख्य कलाकार प्रमोद प्रेमी यादव, कमल सिंह, प्रियंका राय, अंजलि सिंह, मुस्कान खान, ज्ञान आर्य, प्रदीप कुमार, मोहित यादव, रूपेश, अनिल विश्वकर्मा, इमरान, मुस्तकीम आदि हैं।

Exit mobile version