आकांक्षा दूबे गईं मेला घूमने इधर समर सिंह का “पंचर भईल बा Bullet”, मेला स्पेशल वीडियो सांग हुआ रिलीज

 

देसी स्टार समर सिंह और आकांक्षा दूबे जब एक साथ आते हैं तो तूफान मच जाता है। और यह तूफान केवी एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ देसी स्टार समर सिंह और अंजली भारती की आवाज में धमाकेदार सांग “पंचर भईल बा Bullet” का विडियो लेकर आया है। गाने का पोस्टर और टीज़र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है। इस गाने में समर सिंह क्या लग रहे है। आकांक्षा दूबे इस गाने में जितनी खूबसूरत और ग्लैमरस दिख रही हैं उतनी पहले कभी नही लगीं। समर सिंह और आकांक्षा दूबे की केमिस्ट्री बवाल मचा रही है।
गाने को काफी डांसर्स, क्राउड के साथ भव्य रूप से फ़िल्माया गया है। गाना एक स्टोरी की तरह शूट किया गया है। आकांक्षा दूबे समर सिंह को फोन करके कहती हैं “मेला घूमे आइल बानी कहाँ बाड़ा तू, जल्दी से आवा जहां बाड़ा तू।” समर सिंह की बीच रास्ते मे बुलेट मोटरसाइकिल पंक्चर हो जाती है। अब वह अपना सर पकड़ लेते हैं, और आकांक्षा दूबे से फोन पे कहते हैं कि कुछ देर वहीं रुका, जलेबी लेकर खा लो, मैं आता हूँ। मेरी बुलेट पंक्चर हो गई है। इस पर आकांक्षा कहती हैं “तुम कोई न कोई बहाना बनाते हो।” इसी तरह गाना आगे बढता है।https://m.youtube.com/watch?v=BtE6NuZa3eI&feature=youtu.be

समर सिंह ने सोशल मीडिया पर गाने का लिंक शेयर करते हुए लिखा है “पंचर भईल बा Bullet एक बहुत ही प्यारा देवी गीत है जो केवी एंटरटेनमेंट से रिलीज हो गया है। आप सब इस गाने को अपना प्यार और आर्शीवाद दीजिये …।”
गाने को समर सिंह, अंजली भारती ने गाया है। प्रकाश बारूद ने गीत लिखा है और संगीत रौशन सिंह का है। सांग के निर्माता किशन पाण्डेय, निर्देशक गोल्डी जयसवाल, कोरियोग्राफर बॉबी जैक्सन, एडिटर पप्पु वर्मा हैं। मैनेजर अफजल शाह, परिकल्पना मनोज लाल यादव की है। डिजिटल हेड हैप्पी सिंह हैं। माता पिता और भोजपुरिया समाज का आशीर्वाद है।

Exit mobile version