अंकुश राजा का नवरात्रि स्पेशल देवी गीत “देवी मईया अइली अंगनवा” वेव म्यूज़िक से हुआ रिलीज

नवरात्रि के शुभ अवसर पर भोजपुरी फिल्मों और म्यूज़िक इंडस्ट्री के सबसे चहेते सिंगर एक्टर अंकुश राजा का बहुत ही प्यारा नवरात्रि स्पेशल देवी गीत “देवी मईया अइली अंगनवा” रिलीज होकर खूब देखा और पसन्द किया जा रहा है। अंकुश राजा के गाने बैक टू बैक रिलीज होकर मिलियंस में जा रहे हैं। वेव म्यूज़िक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ अंकुश राजा का यह खूबसूरत गीत लोगों को भक्तिमय बना रहा है. गाने के व्यूज का आकंड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है.
अंकुश राजा ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिसियल अकाउंट पर इसका लिंक शेयर करते हुए लिखा है “आ गया इस नवरात्रि वेव म्यूज़िक से एक और बहुत ही प्यारा देवी गीत “देवी मईया अइली अंगनवा” वीडियो लिंक से एकबार जरूर देखें जय माता दी।”

अंकुश राजा के इस नए नवरात्र स्पेशल सांग का फिल्माकंन हाई क्वालिटी में किया गया है। अंकुश राजा के साथ सांग जो ऎक्ट्रेस नजर आ रही हैं उन्होंने बेहद शानदार अंदाज में परफॉर्म किया हैं. गाने में अंकुश राजा की विशेष शैली साफ नजर आ रही है. यह गाना एकदम अलग अंदाज में प्रस्तुत किया गया है जिसे दर्शक खूब लाइक शेयर कर रहे हैं। अंकुश राजा के इस गीत को लिखा है गर्दा सियादी ने जबकि गाने का म्यूजिक दिया है रौशन सिंह ने। निर्देशक मनोज वरुण हैं।

Exit mobile version