टूटे दिलों की दास्तान बयान करता है अंकुश राजा का नया दर्द भरा गाना ‘हमरा दिल के बेमारी बा”, पूनम यादव दिखीं खूबसूरत

बहुत कम समय में मोस्ट पॉपुलर सिंगर बन चुके अंकुश राजा का नया दर्द भरा गाना ‘हमरा दिल के बेमारी बा” अन्नपूर्णा फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होते ही छा गया है, जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. गाने को अंकुश राजा ने अलग अंदाज में गाया है. गाने की थीम बड़ी प्यारी है। प्यार, दिल टूटना, ब्रेकअप, के टॉपिक पर अंकुश राजा का गीत यूजर्स को पसंद आ रहा है. इस के वीडियो में अंकुश राजा के साथ फ़िल्म अभिनेत्री पूनम यादव बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

इस सैड गाने को अंकुश राजा ने दिल से डूबकर गाया है. उनकी आवाज़ लोगों को काफी पसंद आ रही है. सोशल मीडिया पर इसका लिंक शेयर करते हुए अंकुश राजा ने लिखा है “रिलीज हो गया है बहुत ही प्यारा सैड सॉन्ग अन्नपूर्णा फिल्म्स से, लिंक से एकबार जरूर देखें।” गाने को लिखा है अखिलेश कश्यप ने और म्यूजिक रौशन सिंह ने बनाया है. वीडियो डायरेक्टर ऋषि राज, राहुल सम्राट हैं। कम्पोज़र शुभम तिवारी हैं। डिजिटल हेड सुमन सौरभ हैं। इस गाने में प्रेमी और प्रेमिका के बीच लव और ब्रेकअप की स्टोरी पेश की गई है. अंकुश राजा का ये भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 2021 का यह सैड सांग टूटे दिलो की दास्तान है और लोग इससे खुद को कनेक्ट कर पा रहे हैं।

Exit mobile version