भोजपुरी एक्टर और सिंगर अंकुश राजा ने बहुत ही कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। वो अपनी अदायगी और बेहतरीन गायिकी के लिए जाने जाते हैं। उनका कोई भी गाना आता ही धमाल मचा देता है। अंकुश राजा की सोशल मीडिया में जबर्दस्त फैन फॉलोइंग हैं। वे युवाओं के चहिते सिंगरों में से एक हैं। ऐसे में अब अंकुश का नया सेड सांग ‘दोसरा से दिल ना लगा लिहा हो’ का वीडियो यूट्यूब पर जारी कर दिया गया है। इसमें उनके साथ सिंगर-एक्टर बेबी काजल देती दिखाई दे रही हैं। भोजपुरी गाना ‘दोसरा से दिल ना लगा लिहा हो’ के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है।
इस गाने के वीडियो में बेबी काजल और अंकुश राजा के बीच की प्यार की कहानी को दिखाया गया है। दोनों कलाकार एक-दूसरे के प्यार में डूबे हैं, लेकिन अंकुश बार बार अपनी प्रेमिका को यही कह रहे हैं कि ‘दोसरा से दिल ना लगा लिहा हो’। इस प्यारभरे सैड सांग में दोनों के फेस एक्सप्रेशन्स कमाल के हैं।
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी प्रस्तुत ‘दोसरा से दिल ना लगा लिहा हो’ सांग के निर्माता रत्नाकर कुमार, सिंगर अंकुश राजा, फीचर बेबी काजल, लेखक बोस रामपुरी, संगीत छोटू रावत, निर्देशक भोजपुरिया, गार्जियन लखन बाबा, मैनेजर नेता जी, कोरियोग्राफर गोल्डी-बॉबी, एडिटर मीत जी और प्रोडक्शन हेड की जिम्मेदारी पंकज सोनी ने निभाई है।