रोटरी शिवगंगा के नए पदाधिकारियों की घोषणा

वाराणसी| रोटरी क्लब वाराणसी शिवगंगा के संचालक मण्डल की सोमवार को सायं सम्पन्न हुई बैठक में आगामी 1 जुलाई से प्रारम्भ हो रहे रोटरी के नवीन सत्र 2021-22 के संचालक मंडल की घोषणा की गई। जिसमें रविशंकर सिंह को क्लब ट्रेनर, गिरीश चन्द्र को अध्यक्ष, आलोक अरोड़ा को निर्वाचित अध्यक्ष, आनन्द बर्मन को निवर्तमान अध्यक्ष, मनोज अग्रवाल, विष्णु जैन व शैलेष जायसवाल को उपाध्यक्ष, अम्बरीष निगम को सचिव, अजय कुमार को संयुक्त सचिव, शलभ शर्मा को कोषाध्यक्ष, अनूप नागर को सार्जेण्ट एट आर्म्स, उदित वासुदेवा को पी आर ओ, अश्वनी शाह, चेतन किशनानी, गोपालजी सेठ, डा. तुलसीदास, श्यामजी गुप्ता, आशुतोष गुप्ता को निदेशक, अजय पांडेय को चेयरमैन पब्लिक इमेज, इन्तेखाब आलम को चेयरमैन मेम्बरशिप, दिलीप गुप्ता को चेयरमैन फाउंडेशन, अवधेश वर्मा को चेयरमैन साक्षरता की जिम्मेदारी सौंपी गई।

Rtn. Girish Chandra President Rotary Club Varanasi Shiv Ganga 2021-2022
Exit mobile version