डेटॉल हैंडवाश कंपनी ने कलाकार तन्नू श्री को किया सम्मानित

इस कोरोना काल में कई लोगों ने हर प्रकार से जन-समाज की मदद के लिए सामने आए। उन्हीं लोगों में से दिल्ली की रहने वाली कलाकार तन्नू श्री भी लोगों की मदद के लिए आगे आईं। कोरोना काल में तन्नू श्री ने कई अनाथ बच्चों, मजबूरी में सड़क पर रहने वाले लोगों और कुछ मजबुर लोगों की बहुत मदद की है, उन्हें राशन किट और ज़रूरत की चीजें उनकी मदद के लिए दी है।
इसके अलावा जब कोरोना नहीं था तब भी तन्नू श्री जी हमेशा अनाथ बच्चों और गरीब लोगों की जितना हो सके मदद करती रहतीं थीं और आगे भी कोशिश करती रहेंगी मदद करने के लिए। तन्नू श्री जी के इस काम को सराहने के लिए,उनका और ज्यादा होसला बढ़ाने के लिए। अभी हाल ही में डेटॉल हैंडवाश कंपनी की तरफ़ से कलाकार तन्नू श्री जी को डेटॉल सल्यूट्स के अन्तर्गत उनके सामाजिक कार्य के लिए धन्यवाद् कहा गया है।
डेटॉल हैंडवाश कंपनी की तरफ़ से तन्नू श्री को मेल आया, जिसमें डेटॉल हैंडवाश कंपनी ने उन्हें डेटॉल हैंडवाश के बॉटल पर उनकी तस्वीर लगाकर उन्हें सम्मानित किया और उन्हें धन्यवाद् कहा।
COLORS OF LIFE – Banaras Times