मुंबई| सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू का एक धमाकेदार म्यूजिक वीडियो “ए दूल्हा महाराज” रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है। अरविन्द अकेला कल्लू का यह नया सुपर हिट सांग यूटयूब पर तहलका मचा रहा है और इसने कुछ ही घँटे में काफी व्यूज़ पा लिया है। वेव म्यूज़िक के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज हुए अरविन्द अकेला कल्लू के इस सांग में उनका लुक काफी डिफ्रेंट है और ऎक्ट्रेस के साथ उनकी केमिस्ट्री कमाल लग रही है। सुहागरात स्पेशल यह एक विवाह लोकगीत है जिसे खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है। सुहागरात की सेज पर फिल्माए गए सांग को लोग काफी देख रहे हैं।
अरविन्द अकेला कल्लू ने इसे अपनी विशेष शैली में गाया है। गीत हरेराम हंसमुखी ने लिखा है और संगीत रौशन सिंह का है। वीडियो सांग के निर्देशक पंकज सोनी, एडिटर प्रशांत सिंह हैं। परिकल्पना अरबिंद मिश्रा की है। गुड्डू जी पांडेय, हनुमान जी पाण्डे, सुजीत मीडिया (आरा) का सहयोग प्राप्त है।
इस मस्ती भरे सांग को भव्य ढंग से शूट किया गया है, जिसकी वजह से पब्लिक इस गाने को खूब लाइक कर रही है। इस गाने में अरविन्द अकेला कल्लू ने फैन्स का दिल जीत लिया है। अरविन्द अकेला कल्लू के साथ गाने में काम करने वाली ऎक्ट्रेस के साथ उनकी केमिस्ट्री गजब लग रही है।
सोशल मीडिया पर इस सांग को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और प्यारे प्यारे कमेंट्स भी आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा है “बहुत अच्छे कल्लू भैया क्या बात है।” वहीं एक दुसरे यूज़र ने लिखा है “बधाई हो, एक और सुपर सांग।”