भोजपुरी एक्टर माधव राय बने मणि भट्टाचार्य के लिए “पत्नीव्रता”,  स्वतंत्रता दिवस पर फर्स्ट लुक हुआ आउट

यूनिक सब्जेक्ट पर बन रही फ़िल्म में संजय पाण्डेय शिवजी के अवतार में तो मनोज टाइगर यम के रूप में आएंगे नजर

भोजपुरी की ढेर सारी फिल्मों में हार्डकोर विलेन की भूमिका अदा करने के बाद अभिनेता माधव राय अब हीरो के रूप में भी दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने आ रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी के नक्शे कदम पर चलते हुए भोजपुरी एक्टर माधव राय हर प्रकार के चैलेंजिंग किरदार निभा रहे हैं।

सुरभि माधव एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की जा रही फ़िल्म “पतिव्रता” का फर्स्ट लुक स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आउट किया गया है, जिसमें केन्द्रीय भूमिका में माधव राय हैं और उनके अपोज़िट मणि भट्टाचार्य हीरोइन हैं। फ़िल्म का नाम जितना यूनिक है। इसका फर्स्ट पोस्टर भी उतना ही अनोखा और अलग है। जिसमें मणि भट्टाचार्य जहां कलरफ़ुल घाघरे में बेहद हसीन लग रही हैं, वहीं माधव राय व्हाइट पैंट और येलो कलर के शर्ट में बेहद स्मार्ट दिख रहे हैं। संजय पाण्डेय शिवजी के अवतार में नजर आ रहे हैं तो मनोज टाइगर यम के रूप में दिख रहे हैं। वाकई फिल्म का पोस्टर काफी आकर्षक है।

अब यह दिलचस्प बात है कि हार्डकोर विलेन की इमेज वाले माधव राय नायिका मणि भट्टाचार्य के ऑपोजिट हीरो हैं। अब तक हम सबने ‘पतिव्रता” सुना व जाना है तो यह “पत्नीव्रता” फ़िल्म का सब्जेक्ट क्या गुल खिलाने वाला है? अब यह तो फ़िल्म देखकर पता चलेगा मगर अभी से दर्शकों के बीच उत्सुकता जग गई है।

निर्माता डॉ बीएम राय की निर्माणाधीन फ़िल्म “पत्नीव्रता” की स्टोरी काफी यूनिक है। जाने माने फिल्म निर्देशक संतराम के कुशल निर्देशन में इस फ़िल्म की मेकिंग की जा रही है। एक डिफ्रेंट कन्सेप्ट पर आधारित इस फिल्म की कहानी, टाइटल और इसकी कास्टिंग को लेकर अभी से उत्सुकता जग गई है। फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है।
मुख्य भूमिका में माधव राय, मणि भट्टाचार्य, संजय पांडेय, मनोज टाइगर, तोताराम आदि हैं। संगीतकार सावन कुमार, छायाकार अजय रौनियार, कोरियोग्राफर अमित कश्यप और ईपी रत्नेश तिवारी हैं।

Exit mobile version