भोजपुरी सुपरस्टार गुंजन सिंह दुर्लभ बीमारी के शिकार मासूम अयांश से मिलकर किये आर्थिक मदद

16 करोड़ रुपये के इंजेक्शन के लिए  लोगों से भी मदद करने की गुहार लगाई गुंजन सिंह ने

पटना, बिहार : सिर्फ 10 महीने का मासूम बच्चा अयांश एक दुर्लभ बीमारी का शिकार हो गया है। स्पाइनल मस्कुलर स्ट्राफी बीमारी से पीड़ित है। अयांश को बचाने के लिए 16 करोड़ रुपए के इंजेक्शन एक डोज की जरूरत है। यह खबर सुनकर भोजपुरी के सुपर स्टार गुंजन सिंह अयांश से मिलने पहुंचे, आर्थिक मदद किये और लोगों से अपील किया कि जिससे जितना संभव हो बच्चे के इलाज के लिए मदद करे ताकि 16 करोड़ की व्यवस्था हो जाए और उस बालक को वह इंजेक्शन लगाया जा सके, जिससे उस मासूम की जान बच सके।

अयांश की जिंदगी बचाने के लिए इस खाते पर जो भी राशि चाहें, वह भेज सकते हैं. –

नाम- Aayansh singh
खाता संख्या- 5121176175
IFSC – CBIN0282384
बैंक का नाम – Central Bank of India

Google Pay No.  9431089721

 

Exit mobile version