भगवान महावीर जी की जयंती पर उनके विचारों पर मंथन

बेटियां फाउंडेशन

बेटियां फाउंडेशन से अमिता अरोड़ा ने सेक्टर 2 जागृति विहार में भगवान महावीर जी की जयंती पर उनके विचारों पर मंथन कर अपने जीवन में उतारने के लिए संकल्प लिया और एक बैठक का आयोजन किया अध्यक्ष अंजु पाण्डेय ने कहा कि त्याग व तप कभी बेकार नहीं जाता हमें अपनी शिक्षा से दूसरों को शिक्षित कर भावी पीढ़ियों को खुशहाल जीवन देना चाहिए उनके उपदेशों को स्मरण कर उनके सिद्धांतों पर चलने का प्रयास करें भगवान महावीर जी के अनुसार ईश्वर का कोई अलग अस्तित्व नहीं है बस हमारी सही दिशा में चलना ही ईश्वर को पाना है हमें जब मानव जीवन मिला है तो समाज के लिए भी हमारा कर्तव्य बनता है कि हमारे से जो किया जा सकता है समाज में रह रहे जरूरतमंद लोगों की मदद करें इस अवसर पर सचिव शिव कुमारी गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ क्षमा चौहान, विनीता तिवारी, अर्चना, रंजना, कुसुम मित्तल, मंजुला,सुधा अरोड़ा,दीप्ति, बबीता आदि का सहयोग रहा

Exit mobile version