नेहाश्री इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म “डायन” के ट्रेलर को मिला बंपर रिस्पॉन्स

 निर्मात्री नेहा श्री ने केक काटकर मनाया सेलिब्रेशन, अवधेश प्रेमी, दीपक दिलदार ने की पिज़्ज़ा पार्टी, हॉरर थ्रिलर फिल्म में तनुश्री चटर्जी ने अपने अवतार से सबको चौंकाया

मुंबई| भोजपुरी की चर्चित अभिनेत्री नेहाश्री द्वारा प्रोड्युस की गई भोजपुरी फिल्म “डायन” का ट्रेलर रिलीज होते ही यूटयूब पर छा गया है। कैप्टन म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर फिल्म डायन का ट्रेलर रिलीज किया गया है। अवधेश प्रेमी, दीपक दिलदार, तनुश्री चटर्जी, प्रज्ञा तिवारी, सैम सुराना और मधु भट्ट जैसे कलाकारों से सजी नेहा श्री एंटरटेनमेंट की भोजपुरी फिल्म ‘डायन’ के ट्रेलर ने रिलीज़ होने के सिर्फ एक घंटे में ही एक लाख व्यूज़ का आंकड़ा पार कर लिया। दर्शक इस मजेदार फिल्म के जानदार ट्रेलर को खूब देख रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में अभिनेत्री तनुश्री खूंखार अवतार मेे दिखाई दे रही हैं। सिंगर से हीरो बने अवधेश प्रेमी इस फ़िल्म के द्वारा भोजपुरी पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म में दीपक दिलदार भी एक अहम भूमिका में दिखाई देंगे।

फिल्म के ट्रेलर को मिल रहे इतने अच्छे रेस्पॉन्स से निर्मात्री नेहा श्री बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने अपने दफ़्तर में एक केक काटकर इसका सेलिब्रेशन मनाया। इस पिज़्ज़ा पार्टी में अवधेश प्रेमी और दीपक दिलदार सहित फिल्म की टीम से जुड़े कई लोग मौजूद थे। नेहा श्री ने अवधेश प्रेमी और दीपक दिलदार को केक खिलाया और सभी के लिए एक पिज़्ज़ा पार्टी का आयोजन किया। फिल्म के फर्स्ट लुक, इसके पोस्टर्स से लेकर अब ट्रेलर तक को जिस तरह पब्लिक पसंद कर रही है वो अविश्वसनीय है।

आपको बता दें कि नेहाश्री इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म के संगीतकार एवं निर्देशक रितेश ठाकुर है, जबकि फ़िल्म के निर्माता सीएसएल इंफो मीडिया प्राईवेट लिमिटेड एवं नेहाश्री है।  यह फिल्म दर्शकों के इंटरटेनमेंट के लिहाज से बनाई गई है। उम्मीद है कि ऑडिएंस इस फिल्म को देख कर बेहद एन्जॉय करेगी।

इस भोजपुरी फिल्म ‘डायन’ में डायन कौन है यह तो आपको फिल्म देखकर पता चल रहा है जैसा कि फिल्म के टाइटल से लग रहा है कि  यह एक डिफरेंट जौनर का सिनेमा है जिसमें थोड़ा सा हॉरर भी है, रोमांच भी है, रोमांस भी है, सस्पेंस और थ्रिलर भी है और सबसे बढ़कर फिल्म का म्यूज़िक इसका हाईलाइट है।

तनुश्री के किरदार में कई शेडस नज़र आ रहे हैं। इस फिल्म के प्रेजेंटर सी एस एल इन्फो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड है। फिल्म के एडिटर शैलेन्द्र कुमार और रेकॉर्डिस्ट भजन सिंह हैं जबकि डी आई करने की जिम्मेदारी नरेंद्र पाल ने बखूबी निभाई है। फिल्म का पोस्ट प्रोडकशन क्वीन स्टूडियो ने किया है और मिक्सिंग दुर्गा सिंह ने की है। फिल्म के डी ओपी इनायत अली और कोरियोग्राफर रिक्की गुप्ता हैं। फिल्म के गीतकार दीपक देशमुख, अवधेश प्रेमी, अमित प्रेमी, गुड्डू पाठक, विक्की विशाल और रंजन रंगीला हैं। जयपुर की बेहतरीन लोकेशन पे फिल्माई गई ये फिल्म अपने आप में एक डिफरेंट अप्रोच रखती है।

फिल्म के ट्रेलर को देखकर इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक उत्सुक और उत्साहित हो गए हैं। इस मसालेदार फिल्म की खासियत इसका ट्रीटमेंट है, जिस पॉइंट ऑफ व्यू को सामने रखते हुए इसे फिल्माया गया है वही इस मूवी को अलग बनाता है। लोग गायक से नायक बने अवधेश प्रेमी की एक्टिंग देखने भी सिनेमाघरों तक जाएंगे क्योंकि बतौर सिंगर उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग मौजूद है अब वह बड़े पर्दे पर बतौर एक्टर लांच हो रहे हैं।

Exit mobile version