चाकलेटी स्टार राकेश मिश्रा के छठ गीत ‘बिहार वाला छठ’ को मिले लाखों व्यूज

मुंबई : भोजपुरी इंडस्ट्री के चाकलेटी स्टार राकेश मिश्रा का मधुर आवाज में गाया हुआ भोजपुरी छठ गीत ‘बिहार वाला छठ‘ को लाखों व्यूज मिले हैं। राकेश मिश्रा का यह वीडियो यूट्यूब पर रिलीज होने के बाद दर्शकों के बीच एकदम से पोपुलर हो गया है। गाने को राकेश मिश्रा ने गाया है। गाने के बोल छोटन मनीष ने लिखे हैं। गाने का म्यूजिक एडी आर आनंद ने दिया है। राकेश मिश्रा के इस गाने को सोशल मीडिया पर दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। यह भोजपुरी छठ सॉन्ग म्युज़िक कम्पनी वर्ल्ड वाइड रिकॉर्डस द्वारा रिलीज किया गया है।

राकेश मिश्रा ने अपने इस गीत की इतनी बड़ी सफलता पर बेहद ख़ुशी और उत्साह जाहिर किया है। उनका कहना है ”मेरा नया छठ गीत ‘बिहार वाला छठ’ लाखों लोगों द्वारा देखा जा रहा है। इस प्यार और सपोर्ट के लिए आप सभी दर्शक बंधुओं को दिल से धन्यवाद।’ बड़ी खूबसूरती से फिल्माए गए इस गीत को देखने वाले दर्शकों की संख्या लगातार दिन प्रति दिन बढती जा रही है। राकेश मिश्रा ने म्युज़िक कम्पनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस भोजपुरी के ऑफिशियल चैनल का भी शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने इसे खूबसूरती से रिलीज किया है और भोजपुरी ऑडियंस तक इसे पहुँचाया है।

उललेखनीय है कि वैसे तो पूरे देश में बल्कि अब तो विदेशो में भी लोग इस महापर्व को मनाते हैं लेकिन बिहार वाले छठ की अपनी एक अलग अहमियत और अलग रंग होता है इसी लिए राकेश मिश्रा ने अपने इस छठ गीत का नाम रखा है “बिहार वाला छठ”।

Exit mobile version