मशहूर सितार वादक पद्मश्री पंडित शिव नाथ मिश्र एवं सुपुत्र मशहूर सितार वादक प. देवव्रत मिश्र का अभिनन्दन

मशहूर सितार वादक पद्मश्री पंडित शिव नाथ मिश्र को पदमश्री के विशिष्ट सम्मान से सम्मानित होने पर जय श्री कृष्णा फाउंडेशन ने उनके निवास स्थान भदैनी पर भव्य अभिनन्दन समारोह किया। साथ ही उनके सुपुत्र मशहूर सितार वादक प. देवव्रत मिश्र का भी अभिनन्दन हुआ। प शिवनाथ मिश्र जी को सर्वप्रथम संजीव अग्रवाल ने शाल व राकेश कोछड़ व प्रदीप मेहोरत्रा ने दुपट्टा व अनिल जयसवाल, उदयन चैटर्जी, अरविन्द जैन, ब्रजेश लाड़, नीरज शर्मा, संदीप मुखर्जी ने माल्यापर्ण कर अभिनन्दन किया, विनीता शर्मा, प्रियंका ओझा, रीता जयसवाल, रितिका ने बुके देकर सम्मानित किया। संस्था ने राधा किशन जी का स्मृति चिन्ह भेंट किया।

तत्पश्चात प देवव्रत मिश्र व कृष्णा मिश्र ने बहुत ही शानदार सितार वादन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी सदस्यो ने खड़े हो कर अत्यंत शानदार तरीके से बाबूजी का स्वागत किया व हर हर महादेव का उदघोष से अभिनन्दन किया। पूजा गुप्ता ने बाबूजी का संछिप्त परिचय दिया, स्वागत राकेश कोछड़ ने व धन्यवाद ज्ञापन डॉ रोहित चौबे ने किया। संगीता खुराना, संजीव जयसवाल, माधव पटेल, सुधांशु सक्सेना, प्रकाश अग्रवाल, अभिषेक भटाचार्या, हरदीप सिंह, आदित्य दीप, नेहा अग्रवाल, रमेश सेठ आदि सदस्य मौजूद रहे

Exit mobile version