कोरोना जंग: जन्मदिन पर कोरेंटाइन सेंटर पर सुरक्षा कर्मियों को बांटे सुरक्षा किट

 वाराणसी | कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण को रोकने के लिए मानवाधिकार जन निगरानी समिति जनमित्र न्यास की ओर से सामाजिक दायित्व निभाते हुए सोमवार को मिर्जामुराद स्थित काशी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी कोरेंटाईन सेंटर में स्वास्थ्यसुरक्षा और स्वच्छता कर्मियों को 100 सुरक्षा किट सैनिटाइजरमास्कक्लीनर का वितरण किया। इस किट में दो मास्क व एक-एक सेनेटाइजर व क्लीनर है। उन्होंने कर्मियों से अनुरोध किया कि वे ड्यूटी पर आने से पहले थर्मोमीटर से चेक कर लें कि उन्हें बुखार तो नहीं है। साथ ही सबको आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने हेतु बताया गया। कोरोना वायरस से बचने के लिए क्या करेंक्या नहीं करें संबंधित जानकारी साझा भी किया गया। बताते चलें कि संगठन ने रविवार को हजार मास्क का वितरण यहां किया था। यहां के कर्मचारियों अधिकारियों ने सैनिटाइजर और माक्ससुरक्षा किट की अनुपलब्धता इस सेंटर पर है जिसको पूरी करने का आग्रह संगठन से किया गया था। उनकी जरूरत को ध्यान में रखते हुए जनमित्र न्यास संगठन की ट्रष्टी श्रुति नागवंशी के मार्गदर्शन में किट का वितरण यहां कार्यरत कर्मियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु किया गया। इस अवसर पर श्रुति नागवंशीडा लेनिन रघुवंशीज्योतिपूजा गुप्ताराजकुमार गुप्ताहरी ओम गुप्ता आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर कर्मियों ने जनमित्र न्यासऔर मानवाधिकार जन निगरानी समिति का आभार जताया। और लेनिन रघुवंशी के जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी।

Exit mobile version