वाराणसी: आराजी लाइन के बसंतपट्टी कंपोजिट विद्यालय में छात्रों ने अपने हुनर को दिखाया। विद्यालय में शनिवार को कक्षा 1 से लेकर 8 तक के छात्रों का वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न हुआ। इस समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल ने किया। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाई गई पत्रिका ‘अक्कड़ बक्कड़’ का विमोचन भी किया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा मनोहरी नृत्य की प्रस्तुति की गई और नाटक ‘आशाये’ भी प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोहा।
परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
