कन्याओं के जन्म का मना रही उत्सव -बेटियां फाउंडेशन

आज नए साल के पहले दिन बेटियां फाउंडेशन ने मेडिकल कॉलेज प्रसुति गृह में जन्मे सभी बच्चों के जन्म का उत्सव मनाया संस्था ने बच्चों की माताओं को बधाई दी व उनके सुखद भविष्य की कामना की साथ ही उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए बेटियां फाउंडेशन ने सरकारी योजनाओं से भरपूर बेटियां नाम की बुकलेट दी जिससे सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सके ।सभी बच्चों को गर्म कपड़े आदि दिए गए हर बेटी के नाम होगा पौधारोपण इस पर सभी माताओं से प्रार्थना की कि हर बेटी के नाम एक पौधा जरूर लगाएं संस्था ने पौधा देकर सभी को बच्चों के नाम एक पौधारोपण करें, कहकर जागरूक किया ।

कुछ माताओ ने बेटियां फाउंडेशन के इस कार्य को सराहा । एक परिवार ने संस्था द्वारा नाम ऐश्वर्या अपनी बेटी को दे दिया जिसका जन्म आज ही नए साल पर सुबह हुआ था ही इस अवसर पर संस्था सचिव शिव कुमारी गुप्ता विनीता तिवारी, अर्चना, डॉ क्षमा चौहान ने सहयोग किया बेटियां फाउंडेशन अध्यक्ष अंजू पाण्डेय ने कहा कि बेटियों के जन्म पर खुशियां मनाई जाए ताकि उसकी मौजूदगी का खुशियों से एहसास रहे।

Exit mobile version