बेटियां फाउंडेशन ने माताओ का किया सम्मान

हर महिला को सम्मान दिया जाय ये समाज की जिम्मेदारी है आज बेटियां फाउंडेशन ने अम्बेडकर इंटर कॉलेज परिसर में आत्मनिर्भर बन रही महिलाओं को सम्मानित किया जो जी तोड़ मेहनत कर अपना जीवन चला रही हैं और सशक्तिकरण की मिसाल बन रही हैं सरोज दुबे ने मुख्य अतिथि महिला आयोग सदस्य राखी त्यागी जी का स्वागत किया जिन्होंने सभी महिलाओं का उत्साहवर्धन किया सबकी समस्याओं को सुना व समाधान भी किया संस्था से सुधा अरोरा व क्षमा चौहान ने महिलाओं का माला पहनाकर स्वागत किया और उपहार दिए अध्यक्ष अंजू पाण्डेय ने कहा कि संस्था हमेशा उनका सहयोग करती रहेगी। सम्मानित महिलाओं में वंदना, सुंदरी, कंचन, अनिता सलोनी संगीता, अर्चना, सुमन, राकेश, जगवती, मंजू, मधु, सोनम, दया, फूलवती आदि रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अमिता अरोरा,शिवकुमारी गुप्ता, विनीता तिवारी का सहयोग रहा।

Exit mobile version