बेटियां फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियो के साथ माताओ का सम्मान

बेटियां फाउंडेशन द्वारा आज हमेशा की तरह डॉ अम्बेडकर कॉलेज के पास सड़क पर राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर “बेटी का समाज मे सम्मान और स्थान ” पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। हर्ष की बात है कि डॉ अम्बेडकर कॉलेज के पास संस्था द्वारा पढ़ाई जा रही छात्राओ की माताओ ने भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बन कर बढ़कर भागीदारी की अध्यक्ष अंजू पाण्डेय ने कहा कि युग परिवर्तन हो रहा है बेटियां अपने हुनर, कौशल व दक्षता से सभी क्षेत्रों में बुलंदी के झंडे फहरा रही हैं आज उन महिलाओं को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया जिनके अथक प्रयासों द्वारा बेटियां पढ़ने के लिए स्कूल जा रही हैं जो स्वमं में महिला सशक्तिकरण की मिसाल हैं दादी रामादेवी ने कहा कि मेरी पोतियां तमन्ना व नीलम है जो घर को रौशन तो करती ही है देश का भविष्य भी बनाएंगी तो मां संगीता ने पहली कक्षा में पढ़ने वाली बेटी कनक के साथ पढ़ने की इच्छा जताई इस तरह राष्ट्रीय बालिका दिवस से बेटियां फाउंडेशन प्रौढ़ शिक्षा भी शुरू करेगा।इस अवसर पर जायसवाल बस सर्विस की संचालिका रजनीश व उमंग दैविक के सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया व संस्था टीम अमिता सुधा अरोड़ा, अनिता, शिवकुमारी, शशिबाला, अर्चना, हिमा कौशिक का धन्यवाद किया

Exit mobile version