महिला दिवस – नेतृत्व के लिए तैयार बेटियां

वाराणसी । अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अभियान चलाया जा रहा है । इस क्रम में वाराणसी मंडल के छपरा स्थित मैकेनाइज्ड लाउंड्री को महिला कर्मचारियों के सुपूर्द किया गया । अब से इस लाउंड्री में केवल महिला कर्मी ही कार्य करेंगी । इसके साथ ही मैकेनाइज्ड लाउंड्री में महिलाओं की सुविधा हेतु पिंक टॉयलेट भी बनाया गया है जिसमें स्वचालित सेनेटरी नैपकिन डिस्पेंसर और यूज्ड नैपकिन नष्ट करने के लिए इनिसिएटर भी लगया गया है । महिला कर्मचारी युक्त मैकेनाइज्ड लाउंड्री का शुभारंभ वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर कैरेज एण्ड वैगन श्री एस.पी.श्रीवास्तव एवं कोचिंग डिपो अधिकारी श्री हरिशंकर ने किया । इस अवसर पर स्टेशन डायरेक्टर श्री संजय शर्मा,सहायक सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री आशीष श्रीवास्तव,सहायक सुरक्षा आयुक्त श्री एस पी मिश्रा एवं स्टेशन के कर्मचारी उपस्थित थे ।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कुल तीन पैसेंजर गाड़ियों संचालन महिला रेलकर्मियों द्वारा किया गया । पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन सिनियर सहायक लोको पायलट प्रिया राय मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से 07:05 बजे गाड़ी संख्या- 55122 मंडुवाडीह-भटनी पैसेंजर तथा सिनियर सहायक लोको पायलट सुनीता कुमारी मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से 06:00 बजे गाड़ी संख्या-55125 मंडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग पैसेंजर लेकर रवाना हुई ।
इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन से भटनी के बीच चलने वाली पैसेंजर गाड़ी संख्या-55115 को सीनियर सहायक लोको पायलट श्वेता यादव एवं गार्ड सोनाली कुमारी लेकर गन्तव्य के लिए रवाना हुई। इस ट्रेन में लोको पायलट, गार्ड, टिकट चेकिंग स्टाफ तथा सुरक्षाकर्मी के रूप में केवल महिला कर्मचारी ही थीं । महिला रेल कर्मियों के द्वारा संचालित ट्रेन को स्टेशन डायरेक्टर,छपरा श्री संजय शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इस ट्रेन में चेकिंग स्टाफ के रूप में टीटीई ममता कुमारी, प्रतिमा कुमारी, निशा कुमारी तथा सुरक्षाकर्मी के रूप में आरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक अर्चना उपाध्याय, हेड कांस्टेबल बिंदु, कांस्टेबल बिन्नू तथा सुमन एवं गरिमा शामिल रहीं ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *