दीपक दिलदार ने पलक तिवारी से कहा “प्यार करब नया नया”, वीडियो हुआ वायरल

भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर सिंगर एक्टर दीपक दिलदार ने फिल्म अदाकारा पलक तिवारी से कहा दिया है कि “प्यार करब नया नया”, तो एक्ट्रेस पलक तिवारी ने भी अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा। जी हाँ, बात की जा रही है भोजपुरी गीत संगीत देखने व सुनने वाले संगीतप्रेमियों के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन गानों को लेकर आ रही म्यूजिक कंपनी पॉपुलर म्यूजिक के ऑफिस यूट्यूब चैनल पर दीपक दिलदार की मधुर आवाज में गाया हुआ भोजपुरी गाना “प्यार करब नया नया” रिलीज किया गया है। जिसे खूब प्यार मिल रहा है। इस गाने के वीडियो में दीपक दिलदार और पलक तिवारी खूब मस्ती, धमाल और डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस गाने का वीडियो भी बेहतरीन लोकेशन पर फिल्माया गया है।

लिंक – https://youtu.be/rEs8oZN4kUA

पॉपुलर म्यूज़िक प्रस्तुत दीपक दिलदार का यह नया गीत “प्यार करब नया नया”
को गाया है सिंगर एक्टर दीपक दिलदार और अंजलि राज ने। गाने के प्रोड्यूसर शैलेन्द्र नागपाल, सीमा नागपाल हैं। इस खूबसूरत सांग के लीरिक्स लिखे हैं अखिलेश बीरबल ने जबकि इसका बेहतरीन संगीत तैयार किया है बबल खान ने।
भोजपुरी ऑडिएंस द्वारा काफी सराहा जा रहा है। यह धमाकेदार गाना 2021 का दीपक दिलदार का एक बड़ा धमाका है। दीपक दिलदार इस गीत को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने पॉपुलर म्यूज़िक का भी शुक्रिया अदा किया है। दीपक दिलदार के इस मस्ती भरे सांग में उनकी ऎक्ट्रेस बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस दिख रही हैं।
दीपक दिलदार ने इस गीत को अपने खास अंदाज में गाया है। दीपक दिलदार का यह गीत उनके फैन्स और भोजपुरिया दर्शकों द्वारा खूब देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि दीपक दिलदार अपने लोक गीतों की वजह से चर्चा में तो रहते ही हैं वह बड़े पर्दे पर भी आते रहते हैं। दीपक दिलदार का यह गाना आप एक बार अवश्य देखें। आपको इस गाने से प्यार हो जाएगा। जिस भव्यता और लैविश सतह पर इसे शूट किया गया है गाना काफी आकर्षक बन पड़ा है।

Exit mobile version