देसी स्टार समर सिंह अपनी गायिकी से हमेशा हर किसी का ध्यान आकर्षित करते रहते हैं. खेत-खलिहान, किसानी से जुड़े गाने के साथ ही साथ समय-समय पर आम जिंदगी से जुड़ी परेशानी पर आधारित गाने भी सिंगर श्रोताओं के बीच लेकर आते रहते हैं. इसी कड़ी में समर सिंह नया गाना बेरोजगारी को लेकर आये हैं, जो कि आज के समय की सबसे बड़ी समस्या है. ये समस्या कइयों सालों से हल नहीं हो पाई है बल्कि दिन प्रतिदिन बेरोजगारी बढ़ती ही जा रही है. इस गाने के बोल हैं, ‘पईसा नईखे सुरती के रोवतारु कुरती के’. इस गाने के वीडियो को खाटी भोजपुरिया में फिल्माया गया है.
समर सिंह का गाना ‘पईसा नईखे सुरती के रोवतारु कुरती के’ के वीडियो को समर सिंह के ऑफिशियली यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इस गाने में उनकी गायिकी खाटी भोजपुरिया स्टाइल हैं, जो स्टाइल भोजपुरी के शुरुआती दौर में चला करता था और उसे बड़े-बुजुर्ग काफी पसंद किया करते थे. उस जमाने के गाने अगर आज भी बज जाएं तो वो नए गानों को मात दे देते हैं. पहले लोग बिरहा, कजरी जैसे गाने सुना करते थे. बिरहा की तर्ज पर ही समर सिंह का नया गाना ‘पईसा नईखे सुरती के रोवतारु कुरती के’ फिल्माया गया है, जो कि हर किसी को पसंद आ रहा है. इनके गाने के वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. इसमें एक्टर के साथ एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे नजर आ रही हैं, वे अपने गानों की वजह से चर्चा में रहती हैं. इसमें एक्ट्रेस को देहाती महिला के लुक में दिखाया गया है.
बहरहाल, गाने की थीम पति-पत्नी पर है, जिसमें पत्नी को कपड़ों की जरूरत होती है मगर पति बेरोजगार होता है और पैसे ना होने के कारण वो उसके शौक-श्रृंगार की जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहा है. समर सिंह ने एक बार फिर से अपनी खाटी भोजपुरिया वाली गायिकी के स्टाइल फैंस का दिल जीत लिया है. इसलिए ही तो फैंस समर सिंह को प्यार से देसी स्टार कहते हैं.
समर सिंह ऑफिशियल प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘पईसा नईखे सुरती के रोवतारु कुरती के’ हर किसी को खूब पसंद आ रहा है. इस गाने के सिंगर समर सिंह और कविता यादव हैं. कविता अपनी इसी जादूगरी के लिए जानी जाती हैं. गीतकार आलोक यादव हैं. संगीतकार एडीआर आनन्द ने हैं. वीडियो डायरेक्टर गोल्डी बॉबी हैं. डीओपी संतोष यादव, नवीन, एडीटर पप्पू वर्मा, प्रोजेक्ट डिजाइनर एसके आनन्द यादव, मैनेजर अफजल शाह हैं.