मुन्ना मतलबी और टोनी यादव की आवाज में एक बेहतरीन लोक गीत “कईसे कटल नन्दो गवने के रतिया” ऐंड म्यूज़िक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हो गया है। जो काफी पसन्द किया जा रहा है। यह धोबी गीत काफी बेहतरीन ढंग से शूट किया गया है, जिसमें दो ऎक्ट्रेस साड़ी में खूबसूरत दिखाई दे रहे है। इस वीडियो सांग को शानदार ढंग से शूट किया गया है, इसलिए यह गीत काफी देसी स्टाइल का है और भोजपुरी दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं। मुन्ना मतलबी ने इसे बखूबी गाया है।
ऐंड म्यूजिक प्रस्तुत भोजपुरी सांग “कईसे कटल नन्दो गवने के रतिया” को मुन्ना मतलबी और टोनी यादव ने बड़ी खूबसूरती से गाया है जिसमें दोंनों की जुगलबंदी दिख रही है। इस धोबी गीत के वीडियो में उनकी ऎक्ट्रेस भी बहुत सुंदर नजर आ रही हैं। एक सहेली इसमे पूछ रही है कि गवना की रात कैसे गुजरी। इसके गीतकार मुन्ना मतलबी हैं और म्यूज़िक माँ शारदा स्टूडियो वाराणसी में तय्यार किया गया है। वीडियो डायरेक्टर बबलू रीमिक्स, एडिटर अनुरोध गुप्ता हैं। आपको बता दें कि ऐंड एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शन हाउस ने अब भोजपुरी फिल्मों को प्रोड्युस करने के साथ ऐंड म्यूजिक कंपनी की भी शुरुआत कर दी है। जिसका काफी गाने रिलीज होकर दर्शकों में भरपूर लोकप्रिय हुए है।