दिनेश गौड़ ने वितरण किया राहत सामग्री

मुंबई| देश भर में फैले कोरोना वायरस से फैली वैश्विक महामारी के चलते लोग काफी परेशान हैं। इस संकट के समय में उन परेशान जरूरतमंद लोगों की मदद करने में सामाजिक संस्था, स्थानीय नेता के साथ साथ फ़िल्म कलाकार भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे ही उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के चौरी चौरा क्षेत्र में भोजपुरी फिल्म के निर्माता दिनेश गौड़ ने अपने कुछ सहयोगी के साथ जरूरतमंदों को राशन व राहत सामग्री वितरित करवाये हैं। डीजी फिल्म्स एंटरटेनमेंट के ओनर फिल्म निर्माता दिनेश गौड़ ने बताया कि हिंदू युवा वाहिनी के ब्लॉक अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह, युवा नेता धर्मेन्द्र यादव, हमारे बड़े भइया रमेश वर्मा, गौरव पनीर भंडार राजू यादव, गोरखपुर मंडल अध्यक्ष बीजेपी प्रकाश चन्द्र नन्हे जी उपस्थित होकर काफी सहयोग किया है। साथ ही गोरखपुर जिला महामंत्री रामेश्वर कश्यप, वरुण गौड़, अनुराग गौड़, आरुषि गौड़ आदि भी सहयोग दिये हैं।
फिल्म निर्माता दिनेश गौड़ ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की सेवा से बढ़कर और कोई पुण्य नहीं हो सकता है। हम यह मदद लोगों की भलाई के लिए कर रहे हैं। आगे भी जरूरतमंद लोगों की हम मिलजुल कर मदद करते रहेंगे। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि इस वैश्विक महामारी में आप लोग संयम रखें। अपने आपको और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *