ड्राइवर हेतु आर्थिक साक्षरता कार्यक्रम

आज यूनिवर्सिटी रोड मिमहैंस हॉस्पिटल मेरठ पर ड्राइवर के लिए महिंद्रा द्वारा वित्त योजना कार्यक्रम का संचालन किया गया इस कार्यक्रम में एनआईआईटी की ट्रेनर अनिल द्वारा कम आमदनी में भी बचत कैसे करें बताया बचत बीमा निवेश लोन आदि के बारे में विस्तार से बताया डिपो हेड इंचार्ज ने महिंद्रा द्वारा की जा रही वित्त योजना की तारीफ की कहा कि इस जागरूकता द्वारा आप सभी ड्राइवर्स जरूर लाभ पाएंगे छोटी-छोटी बचत से आप बड़े-बड़े कार्य कर पाएंगे और जीवन में सफल होंगे आप लोग दिन भर बिजी रहने के कारण अपने भविष्य के लिए आर्थिक योजना से दूर हो जाते हैं यह कार्यक्रम आपको वित्त का प्रबंधन बचत करना सिखाता है। इस अवसर पर बेटियां फाउंडेशन की टीम ने कहा कि आप ड्राइवर का दैनिक जीवन में विशेष योगदान है किसी भी इमरजेंसी में आपको सबसे पहले याद किया जाता है जिससे आप जरूरतमंद व्यक्ति को उसके गन्तव्य तक पहुंचाते हैं आप स्वयं की आय में बचत बीमा निवेश आदि द्वारा सफल बनाएं अंत में अंजू पांडे द्वारा सभी को महिंद्रा द्वारा दिए गए वित्त योजना कार्यक्रम के फ्लायर दिए गए ताकि वह समय अनुसार अपनी योजना बना सके

Exit mobile version