Empower Foundation कोरोना महामारी में सड़क पर रहने वाले गरीब और विकलांगों भूखे लोगो को भोजन, फल दे रही और उनसे समस्या के बारे में जानने का पूरा प्रयास कर रही ताकि उनको उचित हर संभव सुबिधा दिलाया जा सके संस्था के अध्यक्ष वशिष्ठ राहुल मिश्र और संरछक गोपाल कृष्ण उपाध्याय द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है कि कोई भी सड़क पर रहने वाला गरीब भूखा न रहे उनके लिए संस्था द्वारा दावा , मास्क , कपड़ा , उनके बच्चो को पढ़ने के लिए कॉपी किताब दिया जा रहा है संस्था के द्वारा उसी कड़ी में मंडुआडीह और BLW पर गरीबो और दिव्यांगों को भोजन और फल दिया गया संस्था से सचिव प्रीति मिश्रा , शरद सोनकर ,बृजेश मिश्र की उपस्थिति रही ।