“नकली नवाब” का ट्रेलर हुआ आउट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से

मुंबई| इंतजार हुआ खत्म, आउट हुआ बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म “नकली नवाब” का ट्रेलर। जी हाँ, वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म “नकली नवाब” का धमाकेदार ट्रेलर मकर संक्रांति पर 15 जनवरी को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है।

फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार द्वारा निर्मित की गई यह फिल्‍म भोजपुरी सिनेमा की बाकी फिल्मों से काफी डिफरेंट फिल्‍म है। फिल्म की कहानी इतनी दिलचस्प है कि दर्शक क्लाइमेक्स तक फिल्म को देखते ही रह जाएंगे। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि फ़िल्म नायक निसार खान एक समान्य परिवार का नवयुवक के किरदार में हैं, जिसकी हरकतों से पूरा गांव परेशान है। ऐसे में उसे खेत में काम करते वक्त जादुई चिराग मिलता है। चिराग से निकले जिन्न की भूमिका में अवधेश मिश्रा हैं। वह कितना सपोर्ट करता है या परेशानी खड़ा करता है?  क्या क्या नायक की लाइफ में घटना घटित होती है? क्या क्या उसके जीवन शैली में बदलाव आते हैं? यह काफी रोमांच पैदा करने वाला है। अब देखने वाली बात यह है कि नवाब असली रहेगा या नकली बना रहेगा। वाकई फिल्म की कहानी काफी अलग है। इस फिल्म से दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट होने वाला है। इस अनोखी फिल्‍म ‘नकली नवाब’ की शूटिंग लखनऊ में की गई है।

उल्लेखनीय है फिल्म नकली नवाब के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। कहानी को लिखा और डायरेक्ट किया है शुभम सिंह ने, जबकि स्क्रीनप्ले अर्चना साबुरी का है। संगीतकार छोटे बाबा (बसही), गीतकार सुमित सिंह चंद्रवंशी, प्रकाश, अरविंद तिवारी हैं। इस फिल्म के मधुर और कर्णप्रिय गीतों को आवाज़ दी है प्रियंका सिंह, मोहन राठौड़, आलोक कुमार, नीलकमल, अमित सिंह, के टी, राजा  ने। इस फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्युसर इमरोज़ अख्तर (मुन्ना), डीओपी साहिल जे अंसारी, आर्ट डायरेक्टर संतोष, ड्रेस डिजाइनर बादशाह खान, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, प्रसून यादव, एक्शन मास्टर प्रदीप खड़का हैं। इस शानदार फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम त्रिशा स्टूडियो मुंबई में हुआ है। मेकअप आर्टिस्ट बबलू एंड टीम थी। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार निसार खान, कनक पांडेय, अवधेश मिश्रा, अनूप अरोड़ा, विनोद मिश्रा, अनीता रावत, आयशा कश्यप, डिंपल सिंह, के के गोस्वामी और मटरू शामिल हैं।

Exit mobile version