मॉ अन्नपूर्णा सेवा द्वारा जरूरत मंद को पहुचाया जा रहा है भोजन
वाराणसी | जय श्री कृष्णा फाउंडेशन द्वारा एक मई से लगातार होम क्वारन्टाइन परिवार में रह रहे कोरोना मरीजों व उनके परिजन (जिनके घर में भोजन बनाने की व्यवस्था नहीं हो पा रही है) को शुद्ध सात्विक भोजन देने की व्यवस्था निःशुल्क प्रदान करा रहा है। साथ ही वाराणसी में प्रतिदिन 100/200 भोजन पैकेट सरकारी हॉस्पिटल के मरीजों एवं उनके साथ अटेंडेंस को भेजा जा रहा है। आज बिरला अस्पताल में 40 जनो का भोजन पैकेट संजीव अग्रवाल जी द्वारा प्रतिनिधि को सौंपा गया और 100 जनो का रात्रि भोजन ट्रामा सेंटर BHU में अनिल गुप्ता व पंकज जयसवाल द्वारा पहुचाया गया।
8 मई को 40 पैकेट भोजन ओमेगा प्लस हॉस्पिटल के मरीज एवं 100 पैकेट ट्रामा सेंटर BHU में, फिक्स माई लाइफ समूह, कैंटोनमेंट में जरूरत मंद जनो के लिए कल 20 पैकेट भोजन व 100 मास्क भेजना है| संजीवनी सेवा के तहत कोविड मरीजों के लिए घर घर दवा पहुचने का कार्य भी किया जा रहा है। प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग के लिये अरविंद जैन, कंचन दूबे, दिव्या शर्मा, नीरज शर्मा, प्रतीक गनेरीवाला, राकेश कोछड़ आदि ने आभार ज्ञापित किया है|