मॉ अन्नपूर्णा सेवा के तहत 111 जनो को भोजन कराया गया
वाराणसी| वाराणसी में निरंतर एक मई से लगातार हो रही मॉ अन्नपूर्णा सेवा के तहत मरीज, उनके अटेंडेंट, जरूरतमंद व घरों मे भोजन पहुचाया जा रहा है, आज 30 मई को मदर टेरेसा आश्रम, शिवाला पर 111 जनो का भोजन, पानी की बोतल व मास्क का वितरण किया गया। प्रो.चंद्रमौली उपाध्याय,डॉ अजीत सैगल,अरविंद जैन,संजीव जयसवाल,अतुल गुप्ता,पीयूष शाह,माधव पटेल व संजीव अग्रवाल की उपस्थिति रही।
प.चंद्रमौली जी ने जय श्री कृष्णा परिवार की प्रशंसा करते हुए सभी को स्वस्थ रहने व जल्द ही सब कुछ ठीक होने की मंगलकामना की, डॉ अजीत सैगल जी ने कोरोना काल मे मॉ अन्नपूर्णा सेवा कार्यो की भूरी भूरी सराहना करते हुए कहा कि समाज में सतर्कता, सुरक्षा और जन सेवा से पुरा देश फिर मुस्करायेगा।संस्था के संथापक संजीव अग्रवाल जी ने कहा कि प्रभु की कृपा से व सभी सदस्यों के सहयोग से सभी कार्य संम्भव हो पाया है और संस्था को बछाव के पास एक गाँव की बिटिया की शादी में सहयोग करने का सौभाग्यम भी प्राप्त होने जा रहा है नीता भगत, कंचन दूबे, अनिल केशरी, दिव्या शर्मा, इंदर गुनेचा, पवन कु अग्रवाल सहित सभी सदस्य इस सेवा कार्य मे जुटे है
अनु मलिक, एकता जैन और कैलाश मासूम ने दिए मुंबई पुलिस को हैंड सैनिटाईज़र और इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा