मेरठ। डीके पाण्डेय द्वारा मुख्य अतिथि केनरा बैंक चीफ मैनेजर करनसिंह मेहता जी का स्वागत किया जिनके द्वारा आश्रम भवन का शिलान्यास अपने कर कमलों द्वारा पहली ईंट रखकर शुभारम्भ किया गया एवं विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान अफसर अली उपस्थित रहे व उन्होंने अपना भरसक सहयोग देने का आश्वासन दिया ।नगलामल के आचार्य द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना सम्पन्न हुई ।
बेटियां फाउंडेशन से जुड़े सभी सदस्यगण एवं अन्य सम्मानित व्यक्तियों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस अवसर पर अध्यक्ष कुसुम मित्तल, उपाध्यक्ष अमिता अरोड़ा, सचिव विनीता, उपसचिव अर्चना, कॉर्डिनेटर मीनू बाना, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी बिंदल, प्रचार प्रसार प्रभारी जूही, सुजाता,अंजू,शिवकुमारी, सुधा,डॉ क्षमा,गीता, नीरा शशिबाला, राधा,शशि विश्वनाथ,राकेश,संजीव, विपिन,चंद्रमोहन, एडवोकेट दिनेश त्यागी,रुद्रप्रताप बाना, तिलवा,आर्किटेक्ट राज आर्यन व आर के सेठी, डी के गुप्ता,अमित , यशपाल आदि का सहयोग रहा अंत मे सभी ने जलपान, प्रशाद के साथ खुशी का इजहार किया व निर्मल प्रेम आश्रम बनने की बधाई दी