एफडब्लूआइसीई के पदाधिकारियों ने की महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात

मुम्बई, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज (एफडब्लूआइसीई)  के प्रमुख पदाधिकारियों ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से राजभवन में सदीक्षा मुलाकात की ।इस दौरान   फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्पलायज के प्रेसिडेंट बी .एन. तिवारी, जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे,ट्रेजरार गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव(संजू भाई) और एडवाइजर राकेश मौर्या आदि मौजूद थे। राज्यपाल ने कहा कि फ़िल्म इंडस्ट्रीज खूबसूरत दुनिया है जो हमेशा लोगों को आकर्षित करती रही है।इसे खूबसूरत बनाने में इससे जुड़े टेक्नीशियनों और वर्करों का  भी बहुत योगदान है। राज्यपाल ने कहा कि लॉक डाउन में जिस तरह फेडरेशन ने  कलाकारों  और प्रोड्यूसरों के साथ  मिलकर टेक्नीशियनों और  वर्करों की मदद की वह सराहनीय है। सिनेमा जगत को आज  उचित सरकारी सुविधा भी नहीं मिलती। फिर भी यह अपने बलबूते तरक्की करते हुए लोगों को रोजगार दे रहा है। लगभग 45 मिनट चली इस बैठक में राज्यपाल ने कहा कि मेरे सहयोग की अगर कोई आवश्यकता हो तो जरूर बताएं।  फ़िल्म जगत को और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है इसपर राज्यपाल ने फेडरेशन के पदाधिकारियों से सुझाव भी मांगा।
Exit mobile version