नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

वाराणसी | पिण्डरा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम रमईपट्टी सरायमुगल में पिण्डरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जनमित्र न्यास/मानवाधिकार जननिगरानी समिति के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन हुआ ।
जिसमें 104 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण किया गया, दवा की व्यवस्था चाइल्ड राइट्स एंड यू (CRY) बाल अधिकार के मुद्दे पर कार्यरत संस्था ने किया था । स्वास्थ्य कैम्प में 4 बच्चों में कुष्ठ रोग व एक बच्चा मानसिक रूप से कमजोर पाया गया तथा महिलाओं को कमर में दर्द जोड़ में दर्द तथा पुरुषों के जोड़ में दर्द व बच्चों में इंफेक्शन चेहरे पर दाग पाया गया। पिण्डरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ हरिश्चंद्र मौर्य, तथा महिला रोग विशेषज्ञ डॉ तबसुम जहाँ, डॉ अनिल कुमार, तथा संस्था से एनम गीता मौर्य, रुवी देवी, तथा मंगला प्रसाद, आनन्द प्रकाश, संजय कुमार, विनोद कुमार, संध्या देवी, ज्योति देवी, सितारा आदि स्वास्थ्य कैम्प का संचालन सफलता पूर्वक किया ।
जिन बच्चों में कुष्ट रोग का पहचान किया गया है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा उनका सम्पूर्ण जांच एवं ईलाज निःशुल्क किया जाएगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ हरिश्चंद्र मौर्या द्वारा इसका जिम्मेदारी लिया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *