बरेका में अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस से पूर्व योग शिविर आयोजित

अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार बनारस रेल इंजन कारखाना में महिला कर्मियों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्‍य से बरेका संस्‍थान, जलालीपट्टी में ब्रह्माकुमारी द्वारा आज दिनांक 19 जून को प्रात:काल 07:30 से कोविड–19 महामारी से बचाव हेतु आभासी मंच (virtual platform) के माध्‍यम से “ध्‍यान योग” कार्यक्रम प्रस्‍तुत किया गया।

यह योग शिविर Common Yoga Protocol (CYP) के अंतर्गत आयोजित किया गया । उपर्युक्‍त कार्यक्रम को राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी-सरोज दीदी के साथ ही ब्रह्म कुमार-कोमल भाई, जन सम्‍पर्क अधिकारी, शांतिवन, रामकृष्‍ण भाई, ज्ञान सरोवर, माउंट आबू, ओ.एन.उपाध्‍याय भाई, जितु भाई आदि ने योग के प्रति बरेका महिला कर्मियों को जागरुक किया एवं योग की विभिन्‍न विधियों एवं मुद्राओं का प्रदर्शन कर योगाभ्‍यास करवाया गया । इस अवसर पर बड़ी संख्‍या में बरेका के महिला अधिकारी, कर्मचारीगण अभासी मंच के माध्‍यम से जुड़कर लाभान्वित हुई ।

इस अवसर पर अतिथियों का सम्‍मान श्री पियूष मिंज, सहायक कार्मिक अधिकारी/कर्मचारी एवं धन्‍यवाद ज्ञापन श्रीमती अनीता पाण्‍डेय, मुख्‍य कर्मचारी एवं कल्‍याण निरीक्षक ने किया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती करूणा सिंह ने किया I

Exit mobile version