अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बनारस रेल इंजन कारखाना के महिला कर्मियों में योग के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से ब्रह्माकुमारी द्वारा कल दिनांक 19 जून को प्रात:काल 07:30 से 08:15 बजे तक कोविड–19 महामारी से बचाव हेतु आभासी मंच (virtual platform) के माध्यम से “ध्यान योग” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में बरेका के समस्त महिला अधिकारी, कर्मचारीगण भाग लेंगे । यह योग शिविर Common Yoga Protocol (CYP) के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है । इसके लिए सभी महिला अधिकारियों/कर्मचारियों को निम्नलिखित प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा :-
• Play Store से Google Meet App डाउनलोड करना होगा ।
• फिर मैसेज में दिये गये लिंक https://meet.google.com/jsk-doer-dqk पर क्लिक करें।
• फिर Ask to join क्लिक करें ।
• Google Meet में जुड़ते ही अपने Audio और Video का बटन Off कर दें ।
• फिर होने वाले पूरे कार्यक्रम को शांत होकर देखे और योगाभ्यास करें ।
• इस कार्यक्रम में केवल प्रसारण स्थाल का Video और Audio On होगा ।
जिनके मोबाइल में Google Meet App पहले से इन्सटॉल्ड है, वे सीधे दिये गये लिंक पर क्लिक करके कार्यक्रम में सम्मिलत हो सकते हैं ।