जय श्री कृष्णा फाउंडेशन द्वारा गणतंत्र दिवस का भव्य समारोह आज लिटिल स्टार स्कूल के साथ मनाया
![](https://banarastimes.com/wp-content/uploads/2021/01/WhatsApp-Image-2021-01-26-at-9.47.24-PM-780x405.jpeg)
वाराणसी| जय श्री कृष्णा फाउंडेशन द्वारा गणतंत्र दिवस का भव्य समारोह आज लिटिल स्टार स्कूल, लंका पर सुबह हर्षोल्लास पूर्वक, रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया। मेरा रंग दे बसंती चोला बच्चों के साथ एवं JSK सदस्यों द्वारा ने सभी को रोमांचित कर दिया। बच्चों में कॉपी, पेंसिल, रबड़, कटर, बिस्कुट, टॉफी, बॉल, केला/फल, चिप्स, फ्रूटी, बंध, मास्क सहित अनेकों सामग्री वितरित की गयी।
JSK Benevolent के तहत पाँच छात्राओं को विध्यादान स्कालरशिप की चेक प्रदान की गयी।
समारोह में विशिष्ठ अतिथि श्री यादवेंश कुमार जी, (वरिष्ठ सलाहकार “मीडिया), स्वामी कन्हैया महाराज जी (शनि उपासक), अच्युत प्रभू जी महाराज (इस्कान टेंपल ) एवं Special Guest :- MISS PREETI DUBEY, WINNER, MISS BANARAS – 2020 व Mrs ASHA SAMANTA, MRS BANARAS – 2020 की गरिमामयी उपस्थिति रही। स्कूल की सभी आया जी को कम्बल प्रदान किया गया। काशी यात्रा के सदस्यों को स्मृति चिन्ह दिया गया
कार्यक्रम संयोजक – JSK आशा पांडे, JSK प्रदीप पांडेय, JSK राहिल खोतवानी, JSK मितल पारिख JSK आस्था जयसवाल, JSK दीपक श्रीवास्तव सहित 72 सदस्यों की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। स्कूल के सभी छात्र/छात्राएं, अध्यापक गन व स्टाफ का विशेष आभार। आज के कार्यक्रम में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग के लिये सभी JSK सदस्यों को दिल से आभार। आज का शानदार संचालन JSK ऋषिभा पांडे ने किया।