जय श्री कृष्णा फाउंडेशन द्वारा लगातार मॉ अन्नपूर्णा सेवा कार्य

वाराणसी| वाराणसी में निरंतर एक मई से लगभग 300 मरीजों व उनके अटेंडेंट को व घरों में भोजन पहुचाया जा रहा है, आज 19 मई को 100 पैकेट ट्रामा सेंटर BHU में, 25 शान्ति निकेतन, लंका में 50 भोजन पैकेट मार्कण्डेय महादेव व भैरोनाथ के पास भेजा गया। धरो में 27 थाली गयी| आज पुलिस के जांबाज साथियों को पानी की बोतल पहुचाया गया कैंट, लहुराबीर, मलदहिया, रथयात्रा, मैदागिन, कबीरचौरा, मछोदरी, प्रह्लादघाट आदि स्थल पर यह सेवा पहुचाई गयी| संजीवनी सेवा के तहत दवाइयों की किट का कार्य भी निरंतर किया जा रहा है
संस्था के संस्थापक संजीव अग्रवाल ने बताया कि जब तक लोगो के द्वारा भोजन की जरूरत आती रहेगी मॉ अन्नपूर्णा की कृपा से व सभी सदस्यों के सहयोग से जय श्री कृष्णा फाउंडेशन यह सेवा कार्य करता रहेगा| राकेश कोछड़, अरविन्द जैन, ब्रजेश लाड़, पवन कु अग्रवाल, अनिल कु सेठ, शशांक श्रीवास्तव, सुषमा प्रमोद अग्रवाल उमा शंकर पांडेय, नीरज अग्रवाला, भुवन सिंह, मीतू बरनवाल, डॉ अजित सैगल, डॉ सुप्रिया शाह, नीरज शर्मा, माधव पटेल सहित समस्त जन इस सेवा कार्य मे जुटे है

Exit mobile version