ए0 के0 लारी, श्री चन्द्र मिश्र, डा0 इफ़्तेख़ार अहमद, राम राज सिंह गोंड को दिया गया जनमित्र सम्मान

राजकुमार गुप्ता को दिया गया कोरोना योद्धा सम्मान

वाराणसी | मानवाधिकार जननिगरानी समिति/जनमित्र न्यास ने आज के इस कार्यक्रम में रोजगार सृजन के लिए व्यावहारिक कदम उठाने एवं नीतिगत बदलाव व शोध के लिए किये जा वाराणसी में उत्कृष्ठ योगदान के लिए श्री चन्द्र मिश्र, बहुलतावाद व समावेशी संस्कृति का प्रतीक बनारस व बनारसीपन के संरक्षण के उत्कृष्ट योगदान के लिए श्री ए0 के0 लारी, समुदाय के लिए संवैधानिक जनसंघर्षो के उत्कृष्ट कार्य व समुदाय में कुशल व सकारात्मक नेतृत्व करने व समुदाय को लोकतान्त्रिक तरीके से सही मार्गदर्शन करने व मानवता की मिसाल स्थापित करने के लिए डा0 इफ़्तेख़ार अहमद, आदिवासी अधिकार के लिए अहिंसक व संवैधानिक जनसंघर्षो के उत्कृष्ट कार्य व समुदाय में कुशल व सकारात्मक नेतृत्व करने व समुदाय को लोकतान्त्रिक तरीके से सही मार्गदर्शन करने व मानवता की मिसाल स्थापित करने के लिए आदिवासियों के नेतृत्वकर्ता श्री राम राज सिंह गोंड को “जनमित्र सम्मान” से नवाजा गया |

इसके सतत ही कोरोना काल में एक योद्धा के रूप में समुदाय व समाज में लगातार सतत कार्य व प्रयास करने वाले राज कुमार गुप्ता को “कोरोना योद्धा सम्मान-पत्र” दिया गया |  इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित संस्था के सम्मानित पदाधिकारी डा0 महेंद्र प्रताप, रागिब अली, जै कुमार मिश्र, श्रुति नागवंशी, डा0 लेनिन रघुवंशी, शिरीन शबाना खान, फरहत शबा खानम, पिंटू गुप्ता, छाया कुमारी, ज्योति कुमारी, आनंद प्रकाश, रिंकू पाण्डेय, शुशील चौबे, अरविन्द, राजेंद्र प्रसाद, सहित नागर समाज व समुदाय के अगुआ लोगो ने इस कार्यक्रम में भागीदारी की |

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *