JSK मॉ अन्नपूर्णा सेवा

जय श्री कृष्णा फाउंडेशन द्वारा एक मई से होम क्वारन्टाइन परिवार में रह रहे कोरोना मरीजों व उनके परिजन (जिनके घर में भोजन बनाने की व्यवस्था नहीं हो पा रही है) को शुद्ध सात्विक भोजन देने की व्यवस्था निःशुल्क प्रदान करा रहा है। साथ ही प्रतिदिन 100/200 भोजन पैकेट सरकारी हॉस्पिटल के मरीजों एवं उनके साथ अटेंडेंस को भेजा जा रहा है। संस्था के संस्थापक JSK संजीव अग्रवाल जी ने कहाँ कि मॉ अन्नपूर्णा शक्ति प्रदान करे कि जय श्री कृष्णा परिवार इस कार्य में निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान करता रहे।

आज 3 मई को JSK अरविन्द जैन जी, JSK अनिल केशरी जी, JSK अतुल गुप्ता जी द्वारा 200 जनों का भोजन कबीरचौरा सरकारी हॉस्पिटल में पहुचाया गया एवं JSK चंद्रेशेखर राय जी व JSK चंदन चैटर्जी जी के द्वारा 100 जनो का रात्रि भोजन ट्रामा सेंटर BHU में पहुचाया गया है। 10 दिनों तक लगातार 100 जनो का भोजन ट्रामा सेंटर BHU भेजा जाना है साथ ही 4 मई को 30 जनो का भोजन पैकेट लंका स्थित शेल्टर होम में भी भेजा जाना है।

Exit mobile version