काशी योद्धा गौरव सम्मान से विभूषित हुये जेएसके संजीव अग्रवाल

जय श्री कृष्णा फाउंडेशन के संस्थापक संजीव अग्रवाल को रूद्राक्ष में आयोजित हुये भव्य समारोह में काशी योद्धा गौरव सम्मान प्रदान किया गया। पदमश्री अनूप जलोटा, पदमश्री डॉ रजनीकांत, मेयर मृदुला जयसवाल, सदगुरू श्री महाराज सहित अनेकों विशिष्ट जनो की गरिमामयी उपस्थिति में वाराणसी के 28 जनो को यह सम्मान दिया गया।

अल्गोल फिल्म के सभी आयोजको के प्रति जय श्री कृष्णा फाउंडेशन आभार ज्ञापित करता है। समारोह में संजीव अग्रवाल, अरविन्द जैन, राकेश कोछड़, नीरज शर्मा, ब्रजेश लाड़, नीरज पारिख, विनीता शर्मा, एकता पारिख, दीपक अग्रवाल, संजीव जयसवाल, प्रशांत गुप्ता सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version