शुभारंभ 2022 ऑनलाइन आर्ट एग्जिबिशन

Artecious, के ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर, शुभारंभ 2022 ऑनलाइन आर्ट एग्जिबिशन का आयोजन किया गया. इसका आयोजन Artecious के द्वारा आयोजित किया गया, जिनका उद्देश्य आर्टिस्टो को बढ़ावा देना और उनको एक मंच प्रदान करना है| इस एग्जिबिशन में  गेस्ट के रुप में  न्यू दिल्ली से मिस दिशा ग्रोवर, जो आर्टिस्ट होने  के साथ एक  सफल डाइट कोच एवं  एक योगा ट्रेनर भी हैं – उन्होंने सभी आर्टिस्टो को अपनी शुभकामनाओं के साथ उन्होंने सभी आर्टिस्टो के काम को सराहा और उनको आने वाले समय के लिए भी अपनी बेस्ट विशेष दी।

Chief Guest : Ms. Deesha – Well Known Yoga Trainer, Diet Coach & Artist.
22 January 2022 – YouTube
                                                     Deesha Grover

Participants :  Anshuli Shukla, Anuradha, Anuradha Chakradhar, Deepa, Jai Bhagwan Verma , Karishma , Meenu Jaiswal, Meghanad Vishnu Ganpule , Moumita chakraborty, Piyushi Gautam, Rashmi Harishchandra Vishwakarma, Shikha Shrivastava, Renu Sahani , Rajashri Gutte,Sahiba Dua, Sheena Tohra.

Child Artist : Rhythm Ghai, Sakina Mandsaurwalla.

इस ऑनलाइन आर्ट एग्जिबिशन में अलग-अलग राज्यों से आर्टिस्टो ने भाग लिया और अपनी बनाई हुई पेंटिंग को लोगों के बीच लेकर आए मीडिया से बात करते हुए राजीव  ने बताया कि इस Corona काल के कारण ऑफलाइन आर्ट एग्जिबिशन नहीं हो पाने के कारण काफी आर्टिस्टों की बनाई हुई पेंटिंग लोगों के बीच नहीं आ पाती है जिससे उनको बढ़ावा मिल सके इसलिए हमने ऑनलाइन आर्ट एग्जिबिशन करके उन आर्टिस्ट को बढ़ावा देना चाहा है जो घर बैठकर भी अपनी मेहनत को बरकरार रख रहे है.  राजीवजी  ने आगे बताया, जो आर्टिस्ट अपनी आर्ट वर्क शेयर करना चाहते  हैं, वो आर्टिस्ट अपने आर्ट वर्क को हमारी वेबसाईट  पर सकते हैं. कुछ आर्ट वर्क हम यहाँ पर शेयर कर रहें है बाकी और भी ज्यादा आर्ट वर्क देखने के लिए आप artecious.com साइट पर या, artecious के Instagram लिंक पर विजिट कर सकते हैं . साथ  ही अगर आप  आर्ट,  portraits, contemporary art, fine art , सीखना चाहते हैं,  तो भी आप artecious के साथ जुड़े आर्ट टीचर से घर बेठे ही सीख सकते हैं..

https://artecious.com/

https://www.instagram.com/arteciousgallery/

https://www.youtube.com/watch?v=m-1SrmehlPA

Exit mobile version