योग से जीवन सुरक्षित है

Interntional Yoga Day

वाराणसी| विश्व योगा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना अभियान महिला प्रभाग उत्तर प्रदेश एवम वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी के द्वारा ‘योग से जीवन सुरक्षित है एक अभियान चलाया गया| इस अभियान में योग के प्रति सभी को जागरूक किया गया साथ ही योगा दिवस के दिन यह प्रण भी लिया गया कि हम सभी को योगा को अपने दैनिक जीवन में शामिल करना है ताकि हम सभी निः रोग रहे साथ ही स्वस्थ रहे जीवन में योग का बहुत ही महत्व है अतः हम सभी को

योग से ही जीवन सुरक्षित है
यही पैगाम सभी को दिया गया और योग करने के लिए अनुरोध किया गया| इस कार्यक्रम में सभी सदस्य अपने अपने घरों में रह कर 21जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन योगा कर जन जन तक ये संदेश पहुंचाया| जिसमें सोसायटी की अध्यक्ष सोनी जायसवाल, सुष्मिता केसरी ,मंजू जायसवाल ,अनुपमा जायसवाल वन्दना जायसवाल, कविता जायसवाल, माया जायसवाल , दिव्या जोहरी, ज्योतिका त्रिवेदी, उन्नति जायसवाल,सरिता ,आरती पाठक ,कोमल गुप्ता , रेशमा जी आरती शर्मा ,आरती मल्होत्रा वन्दना त्रिपाठी और सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया सभी ने अपनी फोटो खींच कर संस्था के ग्रुप और सोशल मीडिया पर डाल कर सभी को योग के प्रति जागरूक किया| साथ ही अपने बच्चो को व परिवार के सदस्यों को भी इस अभियान में जोड़ा व योग के जीवन में महत्व भी बताया

https://cmgtimes.com/yoga-can-transform-the-world-into-a-healthy-and-happy-humanity/

 

Exit mobile version