जय श्री कृष्णा फाउंडेशन द्वारा जारी है मॉ अन्नपूर्णा सेवा कार्य

वाराणसी | वाराणसी में निरंतर एक मई से लगभग 300 मरीजों व उनके अटेंडेंट को व घरों में भोजन पहुचाया जा रहा है, आज 29 मई को मलिन बस्ती, मलदहिया के 10 कुपोषित बच्चों के परिवार में 40 भोजन पैकेट व पानी की बोतल को आंगनबाड़ी सहयोगी आशा चौबे जी एवं छाया सिन्हा जी को नीलू मिश्रा, संजीव जयसवाल, अरविंद जैन व संजीव अग्रवाल ने सौंपा साथ ही 80 भोजन पैकेट मार्कण्डेय महादेव, भैरोनाथ, कबीरचौरा के पास जरूरत मंद लोगो मे वितरित किया गया। धरो में 16 थाली भेजी गयी|
संजीवनी सेवा के तहत दवाइयों की किट का कार्य भी निरंतर किया जा रहा है
संस्था के संस्थापक संजीव अग्रवाल ने बताया कि कल 111 जनो का दोपहर भोजन सुबह 10:30 बजे जरूरत मंद जनो को मदर टेरेसा आश्रम, शिवाला पर मॉ अन्नपूर्णा की कृपा से व सभी सदस्यों के सहयोग से भेजा जाना है। प चंद्रमौली उपाध्याय, प्रकाश टंडन, दिव्या शर्मा, राकेश कोछड़, ब्रजेश लाड़, अनिल कु सेठ, उमा शंकर पांडेय, रमेश गुप्ता सहित समस्त जन इस सेवा कार्य मे जुटे है

Exit mobile version