नये साल में होगा मधु सिंह राजपूत का जलवा ही जलवा

मधु सिंह राजपूत बनारस में "तीन बहुरानियां" की शूटिंग में व्यस्त

मुंबई| नए साल 2021 में भोजपुरी एक्ट्रेस मधु सिंह राजपूत हद से ज्यादा व्यस्त हैं। नये साल में उनका सिल्वर स्क्रीन पर जलवा ही जलवा होगा। फिलहाल वह बनारस में अपनी नेक्स्ट फिल्म “तीन बहुरानियां” की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें वह अयाज खान के साथ पहली बार नजर आएंगी। नए साल की शुरुआत में ही मधु सिंह राजपूत ने धमाका कर दिया है और फिल्म “तीन बहुरानिया” में एक तरह से वह केंद्रीय भूमिका निभा रही हैं क्योंकि यह फिल्म तीन बहुरानियों की कहानी है और फिल्म में सबसे बड़ी बहुरानी का किरदार मधु सिंह राजपूत अदा कर रही हैं। इस फिल्म में मधु सिंह राजपूत के अपोज़िट अयाज खान नज़र आएंगे। फिल्म में अयाज खान और मधु सिंह राजपूत की केमिस्ट्री देखने लायक होगी।


मधु सिंह राजपूत वाराणसी की पावन धरती पर अपनी इस फिल्म की शूटिंग करते हुए बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि तीन बहुरानियाँ भोजपुरी मिट्टी से जुड़ी कहानी है और इसे आप महिला सशक्तिकरण के मैसेज से भी कनेक्ट कर सकते हैं।
देव शक्ति एंटरटेनमेंट के बैनर तले इसे बहुत बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है जो एक महिला प्रधान मूवी है। तीन बहूरानियां समाज को एक संदेश देने वाली पूर्णतः परिवारिक फिल्म है। इस फिल्म के निर्माता राम करन कुमार, संतोष कुमार शंकु और फिल्म निर्मात्री तनुप्रियंका सिंह हैं। फिल्म के निर्देशक रंजीत सिंह, कथाकार, पटकथा लेखक सार्दुल राठौर, संवाद लेखक बिट्टू विद्यार्थी, संगीतकार एस के बच्चा, अजय सिंह एजे, गीतकार जेडी बहादुर, बिट्टू विद्यार्थी, तारकेश्वर मिश्रा राही हैं। सिनेमाटोग्राफर उदय तांती इस फिल्म का छायांकन कर रहे हैं। फिल्म के नृत्य निर्देशक अनुज मौर्य हैं। फिल्म के मुख्य कलाकारों में अयाज खान, मधु सिंह राजपूत, अरमान ताहिल, अमरीश सिंह,  रीना बाघमारे, निधि पाल, ज़ुबैर शाह, बन्धु खन्ना, शिल्पा जोशी, सचिन श्रीवास्तव, मनोज कुमार, सरिता श्रीवास्तव, मास्टर जयदेव सिंह आदि हैं।
गौरतलब है कि मधु सिंह राजपूत भोजपुरी की व्यस्त अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनके कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स हैं और वह कई की शूटिंग कर रही हैं। हाल ही में निर्देशक मिथिलेश अविनाश की फिल्म ‘दूल्हा बिकता है’ और लव वारियर्स की शूटिंग एक्ट्रेस मधु सिंह राजपूत ने पूरी की है, जिसमें वह एक बहुत ही अहम रोल कर रही हैं। मधु सिंह ने पहली भोजपुरी फ़िल्म किस में कितना है दम से लेकर अब तक परिवार के बाबू, संगम रिश्तों का, निरहुआ बना बाजीगर, वांटेड मजनुआ, शुद्र द रक्षक, जंग, पिस्टल पाण्डेय, दूल्हा बिकता है, लव वारियर्स जैसी कई फिल्मे की हैं। मधु सिंह राजपूत अब तक रितेश पांडे, राकेश मिश्रा, प्रमोद प्रेमी यादव, समर सिंह जैसे स्टार के साथ फिल्मे कर चुकी हैं।

Exit mobile version