वाराणसी| वूमेन्स स्पिरिट क्रिएशन सोसाइटी एवम एस आर फाउंडेशन की तरफ से यूथ और महिलाओं को फैशन वर्ल्ड से रिलेटेड उनके टैलेंट योग्यता को दिखाने के लिए 14 अक्टूबर बुधवार को हमारा सेमी फाइनल राउंड करवाया गया|
जिसमें सभी प्रतिभागियों को अपने परिधान को वेस्टर्न और फ्यूजन लुक मै दिखाने का टास्क दिया गया उसमें सभी प्रतिभागियों की मानसिक प्रतिभा की परखने के लिए एक ही परिधान को नया लुक देने का टास्क देकर कर लॉजिकल प्रश्न पूछे गए और उनके टैलेंट और योग्यता को परखने के लिए कई थीम देकर एक्टिंग परफॉर्मेंस भी करवाया गया साथ ही इस शो में निखिल सिंह जो की मिस्टर इंटरनेशनल फैशन फ्यूजन फैशन शो के देहरादून के थर्ड विजेता निखिल सिंह को सोनी जायसवाल और नागेश पंडित द्वारा सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया गया और शो मै जज की भूमिका रजनी जायसवाल बिजनेस वूमेंस मिसेज रेखा गुप्ता शो की ब्रांड एंबेसडर मिस उन्नति जायसवाल नागेश पंडित सोनी जायसवाल निखिल सिंह इंटरनेशनल फैशन फ्यूजन शो के विजेता रहे साथ ही अनुपमा जायसवाल प्रथम जायसवाल और सभी टीम मेम्बर्स मौजूद रहे|
सोनी जायसवाल जी ने बताया शो कराने का उद्देश्य महिला व लड़कियों को फैशन वर्ल्ड की दुनिया से अवगत कराते हुए उन्हये पूरी ट्रेनिंग दे कर एक परिपक्व मॉडल के रूप में प्रेजेंट करना और उनकी योग्यता और मानसिक परीक्षण द्वारा उनकी प्रतिभा और टैलेंट को निखार कर उन्हें हमेशा किसी भी चुनौती के लिए तैयार करना है ताकि फैशन वर्ल्ड में वे अपना नाम बना कर अपनी पहेचान बना सके और उनके मन में आत्मविश्वास बढ़ा कर आत्मनिर्भर बनाया जा सके|