मॉडल/एक्ट्रेस सरिता श्रीवास्तव को सोशल सोल्जर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

काशी, उत्तर प्रदेश की रहने वाली मॉडल/ एक्ट्रेस सरिता श्रीवास्तव जी को उनके अच्छे काम और समस्या के समय पर ज़रूरत मंदो की मदद के करने के लिए और उनके इस निस्वार्थ भाव से सेवा करने की इच्छा रखने के कारण।
इससे ये मालूम पड़ता है कि सरिता श्रीवास्तव जी एक नेक और साफ़ दिल की इंसान  है।
इसीलिए ‘नीरज सेल्स एंड इवेंट मैनेजमेंट कंपनी” की तरफ़ से “सरिता श्रीवास्तव” जी को “राइजिंग सोल्जर अवॉर्ड” देके सम्मानित किया है।

 

 

 

Exit mobile version