मॉडल एक्ट्रेस सरिता श्रीवास्तव नज़र आयी शिमला में
सरिता श्रीवास्तव शिमला घूमने गई थी और उनके शिमला ट्रिप की कुछ तस्वीरें आई है सामने। इन तस्वीरों में सरिता श्रीवास्तव बहुत ही ख़ूबसूरत और अट्रैक्टिव लग रहीं है। सरिता श्रीवास्तव याक की सवारी करते हुवे बहुत ही फनी और क्यूट भी लग रहीं है। और ख़ूब मस्ती करते हुए नज़र आईं है। बिल्कुल बच्चो की तरह। सरिता श्रीवास्तव घोड़े की सवारी करते हुए बहुत गोर्जेस लग रही है। सरिता श्रीवास्तव के फैंस ने उनके इस ख़ुश मिजाज़ अंदाज़ और उनके बचपने को बड़ा ही पसंद किया।